PM Modi with Meloni Video: पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच गजब की बॉन्डिंग दिखी। मेलोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इटली की प्रधानमंत्री ने पहली बार G7 में आए किसी नेता के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इससे पहले उन्होंने केवल नेताओं के साथ फोटो शेयर किए थे।इस वीडियो में दोनों प्रधानमंत्रियों को हंसते और बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।
PM Modi
G7 में भाग लेकर भारत वापस लौट चुके हैं। तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद नरेंद्र मोदी इटली में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जी7 सम्मेलन में पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच गजब की बॉन्डिंग दिखी। मेलोनी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
बता दें कि इटली की प्रधानमंत्री ने पहली बार G7 में आए किसी नेता के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इससे पहले उन्होंने केवल नेताओं के साथ फोटो शेयर किए थे।वीडियो में दोनों प्रधानमंत्रियों को हंसते हुए देखा जा सकता है। मेलोनी वीडियो में कहती हैं, ‘सबको मेलोडी टीम की ओर से नमस्ते…’ और PM Modi हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
Hi friends, from #Melodi pic.twitter.com/OslCnWlB86
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) June 15, 2024
बता दें कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी का स्वागत किया था। PM Modi G7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार (13 जून) देर रात इटली के अपुलिया पहुंचे थे। PM Modi ने इन नेताओं से मुलाकात की।
G7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री Modi ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की। इसके अलावा, PM Modi ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी द्वारा आयोजित एक सत्र में भी हिस्सा लिया, जिसमें कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया गया था।
पीएम मोदी ने पोप को दिया भारत आने का न्योता : Goa के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आशा व्यक्त की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर जब पोप फ्रांसिस भारत आएंगे, तो उनके यात्रा कार्यक्रम में तटीय राज्य गोवा भी शामिल होगा। PM Modi ने शुक्रवार को इटली में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की।
Hon'ble Prime Minister Shri @narendramodi Ji met HH Pope Francis @Pontifex on the sidelines of G7 Summit in Italy.
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) June 14, 2024
Hon'ble PM admired his commitment to serve the people and extended an invitation to Pope to visit Bharat, and we hope the visit includes Goa. pic.twitter.com/PVIHXx0GJr
सावंत ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर एक पोस्ट में यह कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इटली में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। माननीय प्रधानमंत्री ने उनकी प्रतिबद्धता को सेवा के प्रति उनकी प्रशंसा की और उन्हें भारत आने के लिए निमंत्रण दिया। हमें उम्मीद है कि इस यात्रा में Goa भी शामिल होगा।’’
आपके साइट KhaberAbtak पर आने के लिए हम धन्यवाद देना चाहते हैं। हमें गर्व है कि हम आपको ज्योतिष, मनोरंजन, सोशल मीडिया और तकनीकी समाचार प्रस्तुत कर पा रहे हैं।
हमें उम्मीद है कि आपको हमारी सामग्री पसंद आ रही होगी और आप हमारे साथ जुड़े रहेंगे।
Thank you for visiting KhaberAbtak! We are grateful for the opportunity to share a variety of content with you, ranging from astrology, entertainment, social media, to technology news.
We hope you find our offerings enjoyable and informative, and we look forward to keeping you engaged with our updates.
धन्यवाद / Thank you