Spread the love

SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। रिजल्ट से पहले इस भर्ती में वैकेंसी की संख्या बढ़ा दी गई है। अब SSC GD 2024 भर्ती में कुल 46000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

SSC GD Constable Vacancy 2024:

एसएससी जीडी कांस्टेबल के नतीजों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आई है। SSC GD Result 2024 के जारी होने से पहले, इस भर्ती में पदों की संख्या बढ़ा दी गई है। जी हां, हाल ही में एसएससी ने इन रिवाइज्ड वैकेंसी का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया है। फरवरी-मार्च में हुई लिखित परीक्षा के बाद, जब अभ्यर्थी इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, तभी यह बड़ी खुशखबरी आई है। पहले एसएससी जीडी भर्ती में 26,146 पदों पर वैकेंसी निकली थी, जिसकी संख्या अब बढ़ाकर 46,617 कर दी गई है।

SSC GD Constable Revised Vacancy 2024: बढ़ाई गई वैकेंसी की संख्या

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती में 20,417 वैकेंसी की संख्या बढ़ा दी है। ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने फरवरी-मार्च में यह परीक्षा दी थी, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। पदों की संख्या में इस बढ़ोत्तरी के बाद, रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है।

SSC GD Result 2024: कैटेगरी वाइज बढ़े पदों की संख्या (पुरुष पदों की संख्या)

फोर्सSCSTOBCEWSURTOTAL
BSF152197821451523406010227
CISF1753113125591257485811558
CRPF13908912044110838689301
SSB3041584252227751884
ITBP747616105252123915327
AR28452842738613232948
SSF3316602390222
Total60324318871250401736541467

SSC GD Result 2024: कैटेगरी वाइज बढ़े पदों की संख्या (महिला पदों की संख्या)

फोर्सSCSTOBCEWSURTOTAL
BSF2771723932677401849
CISF3081844512259062074
CRPF113221360109
SSB161601942
ITBP13811019265455960
AR303152142
SSF1162073074
Total764476108759222315150

SSC GD Revised Vacancy 2024 Notification: आंसर की हो चुकी है जारी

जीडी वैकेंसी में महिलाओं के लिए कुल 5150 पद और पुरुषों के लिए कुल 41467 पद हैं। दोनों वर्गों में अच्छी संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। वैकेंसी की संख्या बढ़ने से पहले, आपको बता दें कि GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की भी जारी हो चुकी थी। हालांकि, इसमें थोड़ी देरी हुई थी क्योंकि कुछ एग्जाम सेंटरों में 30 मार्च को दोबारा से परीक्षा कराई गई थी।

रिजल्ट के बाद होगा फिजिकल :

रिजल्ट जारी होने के बाद, जो उम्मीदवार SSC GD लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे, उन्हें बाद में फिजिकल, पीईटी और पीएसटी से गुजरना होगा। इन दोनों चरणों में उत्तीर्ण होने के बाद, अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद, फाइनल मेरिट के आधार पर आयोग चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी करेगा।


आपके साइट KhaberAbtak पर आने के लिए हम धन्यवाद देना चाहते हैं। हमें गर्व है कि हम आपको ज्योतिष, मनोरंजन, सोशल मीडिया और तकनीकी समाचार प्रस्तुत कर पा रहे हैं।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारी सामग्री पसंद आ रही होगी और आप हमारे साथ जुड़े रहेंगे।

Thank you for visiting KhaberAbtak! We are grateful for the opportunity to share a variety of content with you, ranging from astrology, entertainment, social media, to technology news.

We hope you find our offerings enjoyable and informative, and we look forward to keeping you engaged with our updates.

धन्यवाद / Thank you


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *